अलवर , जनवरी 07 -- राजस्थान में कोटपुतली बहरोड़ जिले के बानसूर में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ के जन्मदिन के अवसर पर 25 जनवरी को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
प्रशिक्षक कृष्ण पहलवान ने बुधवार को बताया कि इसका आयोजन बानसूर के काली माता मंदिर रोड स्थित उपखंड कार्यालय के पास खेल प्रशिक्षण केंद्र में होगा। इसमें बानसूर सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में कबड्डी खिलाड़ी और टीमें शिरकत करेंगी।
उन्होंने बताया कि श्री राठौड़ के जन्मदिन को खेल और युवाओं के प्रति समर्पण के रूप में मनाया जा रहा है। कबड्डी ग्रामीण क्षेत्रों का एक लोकप्रिय खेल है और ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को खेलों से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कृष्ण पहलवान ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीमों के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 51 हजार रुपए नकद पुरस्कार मिलेगा। द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 31 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 11 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में तिजारा विधायक महंत बालकनाथ और राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित