अलवर , जनवरी 28 -- राजस्थान में कोटपुतली बहरोड जिले के बानसूर के बासदयाल थाना क्षेत्र में बुधवार को रास्ते के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों मे हुए संघर्ष में 13 लोग घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चतरपुरा गांव की ढाणी में दोपहर में रास्ते के हक को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से लाठी-डंडों से हमला शुरू हो गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव की कोशिश की। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रजनी कुमारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति को संभाला।
पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत बानसूर के राजकीय उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को कोटपूतली के जिला बीडीएम अस्पताल भेज दिया गया। ट्रॉमा प्रभारी श्री राम ने बताया कि घायलों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं। मारपीट में घायल होने वाले व्यक्तियों में लीलाराम, राहुल, सुरज्ञानी, सुमन, बबलू, महेश दिनेश, मुकेश, फूसाराम, दुलीचंद, ननूराम, दिनेश और राकेश शामिल हैं।
रजनी कुमारी ने गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी ली और साक्ष्य जुटाए। पुलिस फिलहाल दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है। एहतियात के तौर पर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस निगरानी रख रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित