टिहरी , दिसंबर 06 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा नगर पालिका के बादशाहीथौल बाजार क्षेत्र में बाघ दिखाई देने की सूचना के बाद वन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने शुक्रवार को बादशाहीथौल चौराहे के पास एक बाघ को घूमते हुए देखने की जानकारी विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और पूरे क्षेत्र में तलाशी ऑपरेशन चलाया।
उपप्रभागीय वनाधिकारी जन्मजय चंद रमोला ने शनिवार को बताया कि बाघ की गतिविधि की सूचना को गंभीरता से लेते हुए विभागीय टीमें अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर कैमरा ट्रैप भी लगाए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अपने घरों के आसपास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखें, और झाड़ियों को समय-समय पर काटते रहें, ताकि जंगली जानवरों के छिपने की संभावनाएँ कम हो सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित