चंडीगढ़ , अक्टूबर 01 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दशहरे की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बाढ़ प्रभावितों और किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित 2386 लोगों को चार करोड़ 72 लाख छह हजार रुपये का मुआवजा सीधे उनके खातों में भेजा गया है। इसमें 2371 मकानों के नुकसान के लिए चार करोड़ 67 लाख 75 हजार रुपये और 13 पशुओं की हानि का मुआवजा शामिल है।

उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की भरपाई के लिए 15 सितंबर तक ई-मुआवजा पोर्टल खुला रहा। इस पोर्टल पर 6397 गांवों के 5.37 लाख किसानों ने 31 लाख एकड़ क्षेत्र का पंजीकरण कराया। खराब फसलों के लिए प्रति एकड़ 15 हजार रुपये तक मुआवजा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की कि ट्यूबवेल कनेक्शनों के बिजली बिलों का भुगतान दिसंबर 2025 तक स्थगित किया गया है। जुलाई तक बकाया बिल अब जनवरी 2026 से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के जमा होंगे। इससे 7.10 लाख किसानों को लाभ होगा। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों के फसली ऋण की वसूली स्थगित करने की भी घोषणा की गई। इस फैसले से लगभग 3 लाख किसानों को राहत मिलेगी।

धान और बाजरे की खरीद का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 22 सितंबर से धान की और 23 सितंबर से बाजरे की खरीद शुरू कर दी गई है। 30 सितंबर तक धान की 5 लाख मीट्रिक टन आवक हुई, जिसमें से 3.58 लाख मीट्रिक टन खरीदा गया और किसानों को 109 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। इसी प्रकार 187.30 मीट्रिक टन बाजरा खरीद संस्थाओं द्वारा तथा 4970 मीट्रिक टन व्यापारियों द्वारा खरीदा गया। किसानों को एमएसपी 2775 रुपये प्रति क्विंटल की अदायगी सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं को राज्य वित्त आयोग की दूसरी किस्त के रूप में 404 करोड़ 79 लाख रुपये जारी किए गए हैं, जो 5719 पंचायतों, 144 पंचायत समितियों और 3 जिला परिषदों के खातों में पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि हाल ही में 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की गई है। इसके लिए 'लाडो लक्ष्मी ऐप' लांच किया गया, जिस पर अब तक 1.71 लाख से अधिक बेटियों ने पंजीकरण कराया है। योजना की पहली किस्त 1 नवम्बर को लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।

श्री सैनी ने बहन-बेटियों से शीघ्र पंजीकरण करवाने की अपील की और जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 18001802231 तथा हेल्पलाइन नंबर 01724880500 जारी किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित