जयपुर , दिसंबर 07 -- राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस ने तीन क्विंटल से ज्यादा अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है जिसकी बाजार कीमत 46 लाख रुपए से अधिक आंकी गयी है।
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने रविवार को बताया कि जिले में गुड़ामालानी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ उस समय यह बड़ी सफलता हासिल की जब एक विशेष नाकाबंदी अभियान के दौरान तीन क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त बरामद हुआ। इसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 46.25 लाख रुपये आंकी गई है।
श्री मीना ने बताया कि गुड़ामालानी थाना पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी लेकर 16 थैलों में भरा हुआ अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। डोडा पोस्त के साथ ही परिवहन में इस्तेमाल की गई बिना नम्बर की इनोवा क्रिस्टा कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जब्त वाहन के इंजन और चेसिस नंबर घिसे हुए पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह वाहन चोरी का प्रतीत होता है। इस संबंध में वाहन मालिक की पहचान के लिए कंपनी से जानकारी जुटाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरे मामले में पुलिस थाना गुड़ामालानी में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर किया गया है और फरार तस्कर और इस अवैध व्यापार में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित