भरतपुर , जनवरी 09 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर के रणथंभौर बाघ अभयारण्य से शुक्रवार को बाघ टी-2408 को कोटा के मुकुंदरा बाघ अभयारण्य भेज दिया गया।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बाघ का स्थानांतरण उच्चाधिकारियों के निर्देश पर किया गया है। वन विभाग का दल बाघ की लगातार निगरानी कर रहा था। लाहपुर वन क्षेत्र में बाघ को बेहोश करने के बाद मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच के बाद उसे पूरी तरह स्वस्थ पाया गया।
सूत्रों ने बताया कि इस बाघ को मुकुंदरा में रणथम्भौर से स्थानांतिरत की गयी बाघिन कनकटी के क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। कनकटी पहले रणथम्भौर में ही थी, लेकिन उसने रणथंभौर क्षेत्र में पुजारी, रेंजर और बच्चे पर हमला करके उनकी जान ले ली। इस पर उसे मुकुंदरा बाघ अभयारण्य पहुंचा दिया गया, जहां वह अकेली विचरण कर रही है। बाघ टी-2408 के वहां पहुंचने के बाद उसे एक साथी मिल जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित