अलवर , नवम्बर 17 -- राजस्थान में अलवर के सरिस्का बाघ अभयारण्य की सफारी सोमवार को पर्यटकों के लिए बेहद रोमांचक रही, जब उन्होंने काला कुंआ क्षेत्र में बाघिन एसटी-9 को पानी के एक जोहड़ में जोरदार छलांग लगाते देखा।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि कीचड़ से बचने के लिए लगायी गयी इस छलांग का आकर्षक दृश्य पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसे करीब 12 जिप्सियों में सवार करीब 60 पर्यटकों ने देखा। इसके बाद तरुंडा ट्रैक, जो सरिस्का का सदर इलाका माना जाता है। वहीं बाघ एसटी- 2304 करीब 20 मिनट तक दिल्ली-गुड़गांव से आये करीब 100 पर्यटकों की जिप्सियों के आगे-आगे चलता रहा। बाघ को इतने करीब से चलते देखने के बाद पर्यटकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कई पर्यटकों ने बताया कि यह पहली बार था, जब उन्होंने जंगल में इतने नजदीक से बाघ को देखा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह इलाका बाघ युवराज एसटी- 21 का है, लेकिन पिछले करीब 15 दिनों से एसटी- 2304 यहां कब्ज़ा जमाने की कोशिश कर रहा है। उसके यहां आने के बाद से एसटी-21 इस क्षेत्र में नजर नहीं आ रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित