रामनगर , नवंबर 11 -- उत्तराखंड के रामनगर स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के तराई पश्चिमी क्षेत्र के प्रसिद्ध फाटों पर्यटन जोन से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी की सांसें रोक दी हैं। जंगल सफारी पर गए पर्यटकों के कैमरे में एक दिल दहला देने वाला नजारा कैद हुआ, जिसमें बाघ के बिल्कुल सामने से एक वन गुज्जर बाइक लेकर निकलता दिखाई दे रहा है।

यह वीडियो कॉर्बेट के नेचर गाइड कपिल नेगी द्वारा शूट किया गया है जो कुछ दिन पूर्व का है और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जंगल के अंदर सफारी कर रहे पर्यटकों की जिप्सियां एक जगह खड़ी हैं,सामने घास के बीच एक विशालकाय टाइगर आराम से बैठा हुआ है,तभी अचानक दूर से एक वन गुज्जर अपनी बाइक पर जंगल के रास्ते आता नजर आता है।

वहीं जिप्सियों में बैठे लोग सांस रोककर यह नजारा देखने लगते हैं। बाइक सवार जैसे-जैसे बाघ के करीब आता है, तनाव बढ़ता जाता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह व्यक्ति बिना रुके बाघ के बेहद पास से होकर निकल जाता है।

नेचर गाइड कपिल नेगी की आवाज वीडियो में सुनाई देती है जिसमें वह कहते हैं एक तरफ बाघ और दूसरी तरफ बाइक में गुज्जर अगर बाघ उठ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था, कपिल नेगी बताते हैं कि यह वाकया फाटों जोन के अंदर हुआ, जहां पर्यटक उसी समय जंगल सफारी का आनंद ले रहे थे।

इस घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जंगल के अंदर स्थानीय लोगों की अनधिकृत आवाजाही कितनी खतरनाक हो सकती है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या अधिक होने के कारण इस तरह की घटनाएं किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकती हैं।

वन विभाग के नियमों के अनुसार सफारी जोन में केवल निर्धारित वाहन और अधिकृत स्टाफ को ही प्रवेश की अनुमति होती है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पर्यटन जोन के गाइड्स का कहना है कि यदि उस वक्त बाघ अचानक हमला कर देता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, जिससे न केवल मानव जीवन बल्कि बाघ की सुरक्षा पर भी खतरा उत्पन्न होता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित