भरतपुर , नवम्बर 20 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले रणथंभौर बाघ अभयारण्य में पर्यटकों के लिये निषिद्ध क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा कार के बोनट पर बैठकर बाघ के साथ सेल्फी लेने की घटना सामने आने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिये।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बुधवार को स्थानीय लोग धार्मिक आयोजन के लिए आये थे। ऐसे में विशेष अनुमति दी गई थी।

वहां बाघ की गतिविधियों को देखते हुए उन्हें सरकारी गाड़ी से जंगल ले जाया गया था। वह स्थान पर्यटकों और आमजन के लिये निषिद्ध है। यहां आमजन या पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाता।

सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपलोड हुई फोटो में दो युवक जंगल में गाड़ी से उतरकर खड़े नजर आये, जबकि एक युवक कार के बोनट पर चढ़कर बाघ के साथ सेल्फी लेता दिखा। वन विभाग के सूत्रों ने कहा कि इस तरह की हरकत जानलेवा हो सकती है। कुछ महीने पहले भी एक ग्राम सेवक ने सेल्फी लेनी चाही थी, जिस पर बाघ ने हमला कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित