पौड़ी , दिसंबर 04 -- उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बाघ की गतिविधि के बीच बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर पौड़ी और कोट विकासखंड के उन आंगनवाड़ी केंद्रों में पांच से आठ दिसंबर तक एहतियातन अवकाश घोषित किया गया है, जहां बाघ की चहलकदमी अधिक दर्ज की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित