उमरिया , अक्टूबर 06 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सवखनिया में तीन अक्टूबर को मिले बाघ के शव के मामले में क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि वन गश्ती में लापरवाही के कारण तीन अक्टूबर को काफी विलंब से बाघ का शव मिला। इस लापरवाही के कारण शंकर सिंह कोल, परिक्षेत्र सहायक वृत करोंदिया और पंकज कुमार चंदेल बीट जगुआ, अतरिक्त प्रभार बीट सलखनिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित