भरतपुर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथंभौर बाघ अभयारण्य के जोन तीन में क्षेत्राधिकार को लेकर बाघिन रिद्धि और बाघिन मीरा के बीच हुए संघर्ष में मीरा घायल हो गयी।

बाघ अभयारण्य के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सफारी के लिये गये पर्यटक दो बाघिनों की लड़ाई देखकर बुरी तरह सहम गये। उन्हें गाइड ने सांत्वना देकर शांत किया।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार यहां मीरा ने बगावत करके अपनी मां रिद्धि के क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश की जो खूनी जंग में बदल गयी। इस संघर्ष में रिद्धि की जीत हुई और मीरा ने हार मान ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित