शिवपुरी , जनवरी 08 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले स्थित माधव टाइगर रिजर्व की एक बाघिन के टाइगर रिजर्व की सीमा के पास लगे एक गांव में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
सूत्रों के अनुसार ये बाघिन कल देर शाम ग्राम खुटेला में जा पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों में इस सूचना के साथ ही डर का माहौल व्याप्त हो गया।
इस के पहले एक गांव सुरवाया में दो दिन पहले इसी बाघिन ने एक गाय पर हमला कर उसे मार दिया था।
माधव राष्ट्रीय उद्यान के सूत्रों ने बताया कि वन विभाग द्वारा सभी को सावधानी बरतने को कहा गया है। वहीं बाघिन की मॉनिटरिंग की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित