भीलवाड़ा , नवम्बर 12 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले की बागोर ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रशासक सरपंच कालूराम जाट को पंचायत की चरागाह जमीन पर अवैध खनन और पंचायत कार्यों में रुकावट के कारण निलम्बित कर दिया गया है।
मांडल विकास अधिकारी गुलाब सिंह ने बुधवार को बताया कि बागोर थाना क्षेत्र के दादीया गांव की चरागाह जमीन पर अवैध खनन और सरपंच के कार्यालय में मौजूद नहीं रहने के कारण प्रशासन ने प्रस्ताव भेजकर कार्रवाई की है।
उन्होंने बताया कि सरकारी जांच में सामने आया कि पंचायत की ओर से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा था। सरपंच के खिलाफ बार-बार शिकायतें मिल रही थीं।
श्री सिंह ने बताया कि मुख्यालय पर सरपंच की अनुपस्थिति के चलते पंचायत के प्रशासनिक कार्य प्रभावित हुए। जांच रिपोर्ट के आधार पर सरपंच कालूराम जाट को प्रशासक के कार्य से आज निलंबित कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित