बागेश्वर/नैनीताल , नवंबर 05 -- उत्तराखंड के बागेश्वर में पिंडर नदी पर बनाये जा रहे पुल का निर्माण कार्य तय समय पर पूरा नहीं होने पर वैपकोस कंपनी से जवाब तलब कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंडर नदी पर लंबे समय से पुल का निर्माण किया जा रहा है। समयावधि बीत जाने के बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है।
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने इसे गंभीरता से लेते हुए कंपनी के अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि निर्धारित समयावधि के अंदर निर्माण कार्य पूरा क्यों नहीं हुआहै।
कंपनी से तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया हैं। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो कंपनी के अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यहां बता दें कि पिंडर नदी पर मोटर पुल बनाने के लिए वर्ष 2021 में निविदा जारी हुई थी और फरवरी 2024 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित