बागेश्वर/नैनीताल , नवंबर 06 -- उत्तराखंड के बागेश्वर में पुलिस ने गुरुवार को 40 लाख की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए बताया की बागेश्वर कोतवाली के प्रभारी अनिल उपाध्याय की अगुवाई में विशेष अभियान समूह (एसओजी) एवं बागेश्वर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा द्वारसों के पास पुराने हाइडिल के पास वाहनों की जांच की जा रही थी।

इसी दौरान एक वाहन चालक को रोक कर उसकी जांच की गई तो उसके पास से 9.712 किलोग्राम चरस बरामद की गई।

वाहन चालक दिनेश सिंह निवासी मलखाडुंगर्चा कपकोट, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी के खिलाफ बागेश्वर कोतवाली में मादक द्रव्य अधिनियम एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी बरामद चरस को कहां से लेकर आया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित