कोटा , दिसंबर 13 -- बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री आगामी 23 से 25 जनवरी तक कोटा जिले के रामगंजमंडी में तीन दिवसीय राम कथा करेंगे।

शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री मदन दिलावर के आग्रह पर आचार्य शास्त्री रामगंजमंडी में राम कथा करेंगे और कथा के अंतिम दिन 25 जनवरी को भक्तों के लिए दरबार भी लगाएंगे।

श्री दिलावर ने शनिवार को बागेश्वर धाम से आयी आचार्य शास्त्री की टीम के साथ रामगंजमंडी पहुंचकर कथा स्थल का जायजा लिया। कथा का आयोजन रामगंजमंडी के रीको इंडस्ट्रियल एरिया फतेहपुर गूंडदी में होगा। कथा प्रारंभ के एक दिन पूर्व 22 जनवरी को रामगंजमंडी के विभिन्न क्षेत्रों से 21 हजार कलश धारी महिलाओं की कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कथा आयोजन स्थल पर पहुंचकर संपन्न होगी। कलश यात्रा के लिए सभी महिलाओं को निशुल्क स्टील के कलश बागेश्वर धाम सरकार की तरफ से उपलब्ध कराये जाएंगे, जिन पर बाबा बागेश्वर और आचार्य शास्त्री के चित्र होंगे।

श्री दिलावर ने कथा आयोजन की तैयारी का बालाजी मंदिर रामगंज मंडी में भगवान श्री गणेश का पूजन कर और उन्हें प्रथम निमंत्रण सौंप कर विधिवत शुभारंभ किया। इससे पूर्व अग्रसेन अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं और नगरवासियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री दिलावर ने लोगों को श्री बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की श्री राम कथा की जानकारी देते हुए कहा कि आयोजन किसी का व्यक्तिगत आयोजन नहीं, बल्कि पूरी रामगंजमंडी का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित