बागेश्वर/नैनीताल , नवंबर 10 -- उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में ग्राम पंचायत सदस्यों के 1611 रिक्त पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो गई है।

मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि इस संबंध में निर्वाचन की समय-सारणी जारी कर दी गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल की तिथि 13 और 14 नवंबर, नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर, नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह आवंटन 16 नवंबर तथा मतदान 20 नवंबर को होगा।

इसी के साथ ही मतगणना भी चुनाव के बाद 20 नवंबर को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित