बागपत , अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश में बागपत के रटौल कस्बा के रहने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष को फोन कर तीन युवकों ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
रटौल निवासी पीड़ित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मार्फत राव ने बताया कि 17 अक्टूबर को कस्बे में दो अज्ञात युवक आपस में झगड़ रहे थे। उन्होंने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया था। मार्फत राव का आरोप है कि घटना के कुछ समय बाद कस्बे के ही एक युवक ने फोन कर उसे धमकाया। फोन पर उसके साथ दो अन्य युवक भी मौजूद थे। तीनों ने मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित