बागपत , अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश में बागपत के रटौल ढिकोली मार्ग पर लहचौड़ा मोड़ के समीप खैला गांव के एक दिव्यांग युवक पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर, युवक को अधमरी अवस्था में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के पास लहचौड़ा के जंगल में फेंककर फरार हो गए।
शुक्रवार सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घायल को गाजियाबाद के नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
खेकड़ा थाना पुलिस ने बताया कि खैला निवासी रामपाल की रटौल ढिकौली मार्ग पर खैला मोड़ के पास दुकानें हैं। उन्हीं की दुकान पर बीती रात उनका पुत्र 45 वर्षीय प्रमोद उर्फ फिरोज सोया हुआ था। प्रमोद के भाई अखिलेश भाटी ने बताया कि तड़के करीब चार बजे गांव के दीपक और अमित उनके पास पहुंचे और बताया कि प्रमोद दुकान पर नहीं है। परिजनों ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल बंद मिला। परिजन तलाश करते हुए बाजार पहुंचे, तो सूचना मिली कि लहचौड़ा के जंगल में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित