बागपत , दिसंबर 08 -- उत्तर प्रदेश के बागपत में फाइनेंस कंपनी की खेकड़ा शाखा के एक रिलेशनशिप अधिकारी द्वारा महिलाओं से वसूले गए ऋण की रकम हड़पने का मामला सामने आया है।

आरोपी ने छह महिलाओं से वसूले गए एक लाख रुपये से अधिक धनराशि कंपनी खाते में जमा नहीं की, बल्कि स्वयं रख ली। इतना ही नहीं, दो महिलाओं को ऋण अदायगी के फर्जी प्रमाण पत्र भी जारी कर दिए। मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हो गया है।

कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी प्रिंस मिश्रा की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद सोमवार को यह मुकदमा दर्ज किया गया। प्रिंस मिश्रा ने बताया कि कंपनी आरबीआई के निर्देशानुसार ग्रामीण व शहरी महिलाओं को रोजगार के लिये ऋण प्रदान करती है। खेकड़ा शाखा में तैनात रिलेशनशिप अधिकारी दीपक कुमार का कार्य महिलाओं के घर जाकर किस्त वसूलना और उसे कंपनी खाते में जमा करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित