बागपत , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा क्षेत्र में बड़ागांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात बली निवासी पूर्व प्रधान मास्टर तेजपाल अपने परिजनों के साथ गाजियाबाद में हुए शादी समारोह से स्कॉर्पियो से लौट रहे थे। जैसे ही वे बड़ागांव के करीब पहुंचे, अंधेरे में खड़े एक ट्रक से उनकी स्कॉर्पियो टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बली गांव के निशांत व एक महिला सुमन की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना में तेजपाल, राजकुमार, मीनू और उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम और घायलों को अस्पताल में पहुँचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित