बागपत , जनवरी 05 -- उत्तर प्रदेश के बागपत का होनहार युवक अमन विकसित भारत यूथ कैप्टन बतौर यूपी टीम का नेतृत्व करेगा।

जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने सोमवार को बताया कि बागपत के टयौढ़ी गांव निवासी अमन का चयन केंद्र सरकार द्वारा नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के लिए हुआ है। यहां वह विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में युवाओं की भूमिका, सहभागिता और नीति-निर्माण में उनकी हिस्सेदारी को लेकर अपने विचार रखेंगे। वह राष्ट्रीय मंच पर उत्तर प्रदेश के करोड़ों युवाओं की उम्मीदों का प्रतिनिधित्व करेगा।

नई दिल्ली रवाना होने से पहले अमन को यूपी राजभवन लखनऊ आमंत्रित किया गया है, जहां वह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से संवाद करेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। इसके बाद नई दिल्ली में वह उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने सुझाव साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्रियों के साथ रात्रिभोज और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से संवाद का अवसर भी मिलेगा। खास बात यह है कि पूरे प्रदेश से चयनित युवाओं के समूह की अगुवाई के लिए युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय लखनऊ की ओर से बागपत के अमन को टीम कैप्टन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित