जयपुर , नवम्बर 28 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने अपने विवेकाधीन निधि से राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए 10.20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है।
श्री बागडे ने यह राशि ओलम्पिक खेल 'लैक्रोज' के जम्मू में आगामी पांच से सात दिसम्बर को होने वाली द्वितीय फेडरेशन कप में भाग ले रहे खिलाड़ियों के लिए प्रदान की गई है।
उन्होंने लैक्रोज खेल के आगामी लॉस एन्जलिस ओलम्पिक-2028 में सम्मिलित होने पर प्रसन्नता जताते हुए राजस्थान के खिलाड़ियों को अभी से वहां सभी वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार होने का आह्वान किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित