जयपुर , नवम्बर 10 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने दिल्ली में विस्फोट से हुए हादसे में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री बागडे ने ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।
हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में कई लोगों की मौत की सूचना अत्यंत पीड़ादायक एवं चिंताजनक है।
श्री गहलोत ने कहा कि पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों को इस घटना की तह तक जाकर पूरी जांच करनी चाहिए। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित