जयपुर , जनवरी 10 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने शनिवार को विधायक और वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा द्वारा लिखी पुस्तक 'मेरी मुलाकातें' का विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के साथ विमोचन किया।

इस अवसर पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ें। श्री बागडे ने श्री गोपाल शर्मा को पुस्तक के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनके लिए इंटरव्यू महत्वपूर्ण और संग्रहणीय है। उनकी यह पुस्तक पत्रकारिता के स्वस्थ मूल्यों के साथ साहित्य की संवेदना लिए है जिसमें पत्रकारिता के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के साथ की कुछ यादें भी साझा की गई हैं। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक पत्रकारिता जगत के लिए ही नहीं भारत निर्माण से जुड़े विशिष्ट व्यक्तित्वों को गहराई से जानने और समझने में रुचि रखने वालों के लिए भी समान रूप से उपयोगी होगी। राज्यपाल ने पत्रकारिता में इंटरव्यू विधा को समय के दस्तावेज बताते हुए कहा कि साक्षात्कार वही सार्थक होते हैं, जिनमें लेने और देने वाला दोनों ही विषय और सामयिक संदर्भों के मर्मज्ञ हों। श्री बागडे ने इस दौरान पत्रकारिता की भारतीय परम्परा की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे यहां पत्रकारिता सदा ही आदर्श मूल्यों से जुड़ी रही है। पत्रकारिता चौथा स्तम्भ इसीलिए कहा गया है कि यह लोकतंत्र की जड़ों को सींचने का कार्य करती है। उन्होंने संवाद जरूरी बताते हुए सभी को पत्रकारिता के स्वस्थ मूल्यों के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

इससे पहले राज्यपाल ने पुस्तक के अंशों से जुड़ी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित