जयपुर , अक्टूबर 01 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।
श्री बागडे ने श्री कोविंद को शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन के लिए कामना की। श्री शर्मा ने भी श्री कोविंद को जन्म दिन की शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और मंगलमय जीवन की कामना की।
श्री देवनानी ने श्री कोविंद को सहज सरल स्वभाव के धनी, सादगी की प्रतिमूर्ति, देश के सर्वांगीण विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बताते हुए उन्हें जन्म दिन की शुभकामनाएं दी और ईश्वर से उनके सदैव स्वस्थ् एवं प्रसन्न रहने की प्रार्थना की।
इसी तरह उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डा प्रेम चंद बैरवा ने भी श्री कोविंद को जन्म दिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित