जयपुर , नवम्बर 15 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) की 16 नवम्बर को स्थापना के सम्मान में मनाये जाने वाले राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्री बागडे ने कहा कि यह दिवस लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की स्वतंत्रता और ज़िम्मेदारियों की ओर ध्यान आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस से ही लोकतंत्र सुदृढ़ होता है।

श्री बागड़े ने लोकतंत्र की सुदृढ़ता के लिए सबको मिलकर कार्य करने का आह्वान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित