जयपुर , नवम्बर 04 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गुरु नानकदेव जी जयंती (पांच नवम्बर) पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।
श्री बागडे ने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक जी का समग्र जीवन एकता और परस्पर सद्भाव की भारतीय संस्कृति को समर्पित था। गुरुग्रंथ के रूप में उन्होंने सभी धर्मों के महान ज्ञान को आचरण में उतारने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि गुरु नानकदेव जी जयंती सामाजिक न्याय के लिए की गयी उनकी निस्वार्थ सेवा को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का पावन प्रकाश पर्व है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित