धार, सितंबर 30 -- मध्यप्रदेश में धार जिले के महू-नीमच फोरलेन मार्ग पर आज मंगलवार एक आदिवासी महिला ने सड़क किनारे ही बच्ची को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर महिला का पति बाइक रोककर मदद की तलाश में था, उसी समय जनपद सदस्य स्वप्निल बल्लू शर्मा वहां से गुजरे और उन्होंने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया।
सूत्रों के अनुसार सुशीला बाई और उनके पति धन सिंह इंदौर में मजदूरी करते हैं। डिलीवरी का समय नजदीक आने पर आज सुबह धन सिंह पत्नी को बाइक से मायके छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम घाटाबिल्लौद के पास अचानक सुशीला को तेज प्रसव पीड़ा हुई और कुछ ही देर में उसने सड़क किनारे बच्ची को जन्म दे दिया।
प्रसूता और बच्ची दोनों को घाटाबिल्लौद शासकीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों की निगरानी में मां और नवजात का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची और मां दोनों स्वस्थ हैं। नवरात्रि के आठवें दिन बच्ची के जन्म से परिवार की खुशी दोगुनी हो गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित