धार , दिसंबर 08 -- मध्यप्रदेश के धार जिले में बाइक सवार बदमाशों की गैंग ग्रामीण अंचल में सक्रिय हो गई हैं और बदमाश फायनेंस कंपनी के कर्मचारी को आसानी से टारगेट बना रहे है।

इन कर्मचारियों के पास प्रतिदिन कलेक्शन के लाखों रुपए होते हैं। कल देर शाम ऐसी ही वारदात हुई, जिसमें कर्मचारी कलेक्शन करके लौट रहा था रास्ते में सुनसान जगह पर तीन बाइक सवारों ने मारपीट कर 1.77 लाख रु. लूट लिए। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गंधवानी - बलवारी मार्ग के ग्राम बक्तला घाटी पर रामगोपाल पोरवाल के साथ एक बाइक पर आए 3 अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। रामगोपाल अन्नपूर्ण फायनेंस कंपनी में कलेक्शन का काम करता है। वो अपनी बाइक से ग्राम कोकरी, कोदी, जामली व कटारपुरा तरफ कंपनी का कलेक्शन करने गया था। साथ में दूसरी बाइक से एक और व्यक्ति भी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित