अहमदाबाद , अक्टूबर 24 -- केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमूबेन बांभनिया ने शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में 155 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।

श्रीमती बांभनिया ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र सौंप कर उनके सुखद भविष्य की कामना की। समारोह के दौरान 29 महिला अभ्यर्थियों सहित कुल 155 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। नवनियुक्त अभ्यर्थियों ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त कर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह अवसर उनके जीवन का स्वर्णिम अध्याय है, जो उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देगा। अहमदाबाद में डाक विभाग, रेलवे, आयकर, वित्तीय सेवायें, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इत्यादि के नव-नियुक्त युवा अभ्यर्थी रोजगार मेला में शामिल हुए।

मुख्य अतिथि बांभनिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि देशभर में आज आयोजित इस 'रोजगार मेला' ने युवाओं के जीवन में नयी रोशनी लेकर आयी है और उन्हें दीपावली का एक अनमोल उपहार प्रदान किया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अक्टूबर, 2022 से निरंतर आयोजित यह रोजगार मेला बदलते भारत की नयी तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है, जो अवसरों से भरा हुआ भारत है। देश के युवाओं का आत्मविश्वास मजबूत करना हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि 'मेक इन इंडिया' और 'स्टार्टअप इंडिया' जैसे अभियानों ने देश में रोजगार सृजन की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है। सरकारी सेवाओं के साथ-साथ वर्तमान में देश में लगभग 1.6 लाख से अधिक स्टार्टअप द्वारा 17.6 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। पीएम सेतु के माध्यम से आईटीआई संस्थानों का उन्नयन किया जा रहा है। सभी नव-नियुक्तों से अपेक्षा है कि वे पूरी ईमानदारी और 'सिटिजन फर्स्ट' की भावना के साथ कार्य करें और हर नागरिक तक बेहतर सेवायें पहुंचायें।

उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि इस रोज़गार मेले के अवसर पर प्राप्त होने वाला नियुक्ति पत्र सिर्फ एक कागज या दस्तावेज मात्र नहीं है, बल्कि जीवन भर देश की सेवा करने का संकल्प लेने का एक सुनहरा अवसर है। देश के भविष्य के रूप में लोगों को युवाओं से काफी आशायें हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अहमदाबाद सहित देशभर के 40 स्थानों पर आज आयोजित रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 51 हजार से अधिक नियुक्ति-पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर उन्होंने विशेष वीडियो सन्देश के माध्यम से नव-नियुक्तों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस कड़ी में डाक विभाग के तत्वावधान में अहमदाबाद में सरदार पटेल नेशनल मेमोरियल प्रेक्षागृह में रोज़गार मेले का आयोजन हुआ। श्रीमती बांभनिया ने महापौर प्रतिभाबेन जैन, विधायक कौशिकभाई जैन, उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव संग दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित