उमरिया, सितम्बर 25 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सात दिनों तक चलने वाला हाथी महोत्सव शुरु हो गया।

आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि कल से शुरु हुआ ये महोत्सव 30 सितंबर तक चलेगा। इस महोत्सव में बांधवगढ़ नेशनल पार्क में कार्यरत 15 हाथियों को शामिल किया गया है, जो टाइगर रिजर्व के 6 कैंपों में रहते हुए अपनी सेवाएं देते हैं ।

सूत्रों ने बताया कि वर्ष में एक बार सभी हाथियों को एकत्र कर उन्हें परिवार जैसा रहने का अवसर देने के साथ नहलाया और सजाने के साथ तरह तरह के फल-फूल और व्यंजन भोजन में परोसे जाते हैं। ये हाथियों का श्रेष्ठ रुचिकर भोजन होता है इस दौरान ये हाथी अन्य हाथियों के साथ केवल मौज मस्ती करते हैं। महोत्सव में शामिल सभी 15 हाथी टाइगर रिजर्व की कड़ी सुरक्षा में वर्ष भर अहम भूमिका अदा करते हैं। एक अक्टूबर को इन्हें अपने अपने कैम्प काम हेतु रवाना कर दिया जाएगा।

सात दिनों तक चलने वाले हाथी महोत्सव को देखने देशी और विदेशी दोनों पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित