उमरिया , अक्टूबर 26 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में महिला कर्मचारियों और महिला गाइडों के बीच कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के उद्देश्य से एक द्विवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के इको सेंटर ताला में आयोजित इस कार्यशाला में महिला अधिकारी, कर्मचारी एवं महिला गाइडों को सुरक्षित, सम्मानजनक और समान अवसर वाला कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रोटेक्शन ऑफ वीमेन फ्रॉम सेक्सुअल हैरेसमेंट एक्ट के तहत निर्धारित कानूनी प्रावधानों, शिकायत निवारण की प्रक्रिया, संवेदनशील व्यवहार एवं रोकथाम के उपायों की विस्तार से जानकारी दी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित