उमरिया , अक्टूबर 04 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ डिप्टी रेंजर लल्लू लाल दीक्षित ने कुएं में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
टाइगर रिजर्व सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार देर रात डिप्टी रेंजर लल्लू लाल दीक्षित ने कुएं में कूद कर जान देने का प्रयास किया गया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें कुएं से निकाल कर मानपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार उपरांत शहडोल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
डिप्टी रेंजर ने आत्महत्या करने की कोशिश किन कारणों से करने का प्रयास किया, यह पता नहीं चल सका है। वहीं सोशल मीडिया पर यह तेजी से बताया जा रहा है कि डिप्टी रेंजर ने कुएं में कूदने से पहले एक पोस्ट में अपने वरिष्ठ अधिकारियों से प्रताड़ित होने का कारण उल्लेख करने के बाद यह कदम उठाया।
वहीं दूसरी ओर टाइगर रिजर्व निदेशक अनुपम सहाय ने बताया कि डिप्टी रेंजर किसी भी अधिकारी से प्रताड़ित नहीं थे और ना ही उन पर कोई काम का बोझ था। यह जरूर है कि इन दिनों उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था इसी कारण से उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।
थाना मानपुर पुलिस ने बताया कि उन्होंने अस्पताल की तहरीर पर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित