वडोदरा , अक्टूबर 24 -- पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा दिवाली एवं छठ पूजा के त्योहारी सीज़न के दौरान उनकी यात्रा माँग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस एवं जोधपुर स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा शुक्रवार को यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 04834/04833 बांद्रा टर्मिनस - जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल [02 फेरे]: ट्रेन संख्या 04834 बांद्रा टर्मिनस - जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 1000 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1125 बजे जोधपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 27 अक्टूबर को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 04833 जोधपुर - बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रविवार को जोधपुर से 0645 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 0700 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर को चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, वनस्थली निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर, आसलपुर जोबनेर, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना और मेड़ता रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 04834 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर 26 अक्टूबर से शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित