बांदा , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बोलेरो और बाइक में हुई टक्कर में बाइक सवार सास एवं दामाद की मृत्यु हो गई।

पुलिस के अनुसार बबेरू थाना क्षेत्र के हरदौली गांव निवासी ओमप्रकाश (35) अपनी सास को लेने ससुराल थाना गिरवां के बड़ोखर बुजुर्ग गांव गया था। ओमप्रकाश सास रूकमिनिया (72) को बाइक से लेकर हरदौली गांव वापस जा रहा था कि गिरवां-खुरहंड मार्ग पर स्थित शिवहद गांव के निकट अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें ओमप्रकाश व उसकी सास रूकमिनिया गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसी बीच पीछे से आ रही अनियंत्रित दूसरी बाइक दुर्घटनाग्रस्त बाइक से टकरा गई। जिसमें बिसंडा थाना क्षेत्र के थनैल गांव निवासी बाइक सवार रामपाल व गिरवां थाना क्षेत्र के अर्जुनाह गांव निवासी उसका साला नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित