बांदा , नवंबर 15 -- उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने शनिवार को बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र के दूरस्थ जंगली इलाके में स्थित गांव में एक नई पुलिस चौकी स्थापित करने के लिये शनिवार को भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में आज देर शाम बताया गया कि मरका थाना से 12 किलोमीटर दूर स्थित मऊ गांव में प्रस्तावित स्थाई पुलिस चौकी की स्थापना के लिसे राज्य मंत्री ने पूजन कर शिलान्यास किया। पुलिस के अनुसार मरका थाना क्षेत्र से दूरस्थ जंगली इलाके में स्थापित इस नई चौकी से कानून व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी। गांव के आसपास के लोगों की रोजमर्रा की शिकायतों , समस्याओं, विवादों और सुरक्षा संबंधी मामलों के समाधान करने में पुलिस को सरलता होगी। साथ ही अपराध और अपराधियों में नियंत्रण के साथ ही ग्रामीणों के 12 किलोमीटर दूर थाना आने जाने से राहत मिलेगी। त्वरित पुलिस कार्रवाई, पुलिस सहायता से जनमानस में सुरक्षा की भावना पैदा होगी।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान, जन प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित