बांदा , जनवरी 1 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवती ने घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास कर रहे एक सजातीय पड़ोसी की फरसे से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी और हाथों में खून से सना फरसा लेकर लगभग 500 मीटर दूर गांव की पुलिस चौकी में पहुंच घटना की स्वयं जानकारी दी।

इस दृश्य को देख पुलिस जवानों और नागरिकों के होश उड़ गए और पूरे गांव में सन्नाटा छा गया।पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बबेरू दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का स्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया और पुलिस ने शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार मुरवल गांव में आज अपराह्न लगभग 3:30 बजे यह घटना तब हुई जब गांव का 50 वर्षीय सुखराम प्रजापति सन्नाटा देख कर सजातीय पड़ोसी राजकुमार प्रजापति के घर घुस गया और राजकुमार की 18 वर्षीय पुत्री भारती उर्फ बिट्टू से जबरदस्ती करने लगा। युवती ने इसका विरोध किया लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद मौका पाकर युवती ने घर में रखा फरसा उठाकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी और खून से लथपथ फरसे के साथ गांव की मुरवल चौकी में पहुंच पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि घटना का मुकदमा पंजीकृत कर प्रत्येक बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवती ने पुलिस को बताया कि सुखराम उसके साथ संबंध बनाने के लिये जोर जबरदस्ती कर रहा था। उन्होंने बताया कि घटना का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की आवश्यक जांच के साथ ही आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू की गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित