बांदा , दिसंबर 6 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार बाइक के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि रैनी कस्बे के देबिन नगर के लाला राम का पुरवा निवासी दया राम कबीर (55) अपने पड़ोसी बाबू निषाद (25) के साथ बाइक से नहरी गांव गया था। आज वापस अपने घर लौट रहा था कि सामने से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और जमीन से घिसटते हुए सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर तत्काल दोनों भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी भेजा गया, जहां बाबू निषाद को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दयाराम कबीर को वीरांगना रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां उपचार शुरू होने के पूर्व दयाराम ने भी दम तोड़ दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित