बांदा , अक्टूबर 9 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो सगे भाइयों के संपत्ति विवाद में पिता ने परिजनों के साथ मिल कर अपने एक पुत्र की हत्या कर दी।
मृतक रामखेलावन (30) की पत्नी ने तहरीर देकर मृतक के पिता- भोला प्रसाद, मां - राजकुमारी, सगे भाई - दीपक और बहन - सोनिया के विरुद्ध बबेरू थाना में नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया है। उसने आरोप लगाया कि उसके पति आज बंटवारे में मिली गांव की जमीन में निर्माण कर रहे थे, जिसमें विवाद करते हुए पति के ऊपर उनके पिता भोला प्रसाद , मां राज कुमारी, भाई दीपक, बहन सोनिया ने लाठी डंडों से हमला कर उन्हें पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया।
रिश्तेदारों और पड़ोसियों की मदद से रामखेलावन को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचने के पहले रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि घटना पारिवारिक संपत्ति विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुई। घटना में घायल को बिना पुलिस को सूचना दिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर तत्काल मौके में पर पहुंच पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव का पंचायत नामा किया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर घटना का मुकदमा पंजीकृत किया गया और मृतक के पिता भोला प्रसाद, मां राजकुमारी, भाई दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई और पुलिस ने एफआईआर में नामजद बहन सोनिया की भी तलाश शुरू की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित