बांदा , जनवरी 9 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को परदेश से कमा कर लौट रहे एक मजदूर की केन नदी में डूब कर मृत्यु हो गई।
पुलिस ने बताया कि बरेहटा गांव के फकीरा डेरा निवासी मनोज (35) मजदूरी के लिए कर्नाटक हुबली गया था। आज वह अपने घर वापस हो रहा था। खपटिहा कला गांव के निकट से एक नाव में बैठ कर उसने केन नदी पार किया। नाव गांव के किनारे पहुंची तभी उसका भाई दिनेश नाव से सामान निकल रहा था और वह केन नदी में स्नान करने लगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित