बांदा , अक्टूबर 25 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कालिंजर क्षेत्र में पुलिस ने कार सवार चोरों को एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से इरशाद नामक आरोपी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी से रेफर कर जिला अस्पताल भेजा गया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने शनिवार को बताया कि बीती रात्रि कालिंजर थाना और एसओजी की पुलिस की टीम वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये भ्रमणशील थी कि सौता गांव के मोड़ रोड पर बांदा की ओर से आ रही होंडा कार सवार दो संदिग्ध ने पुलिस को देख गाड़ी मोड़कर भगाने का प्रयास किया।पुलिस ने उनके वाहन का पीछा किया। तभी सढ़ा गांव लिंक रोड पर होंडा अनियंत्रित होकर एक खंती में फस गई। जैसे ही मौके पर पुलिस ने उन्हें घेर कर गिरफ्तार करने की कोशिश की। आरोपियों ने तमंचे से पुलिस पर फायर किया। पुलिस की आत्मरक्षार्थ चली गोली पैर में लगने से बांदा नगर के हरदौल तलैया मर्दननाका मोहल्ला निवासी इरशाद घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित हरदौल तलैया निवासी सलमान अली को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि घायल इरशाद को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया और और मौके से दो तमंचे, खाली व जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त होंडा कार चोरी करने के बड़ी संख्या में औजार आदि बरामद किए। आरोपी इरशाद के विरुद्ध महोबा और बांदा जिले में लूट , चोरी , और पुलिस मुठभेड़ के 8 और सलमान अली के विरुद्ध दो मुकदमें पहले से ही दर्ज है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित