बांदा , अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में पिता- पुत्र सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी शिवसागर (30) अपने पिता केदार (60) को बाइक में लेकर ओरन कस्बे की ओर जा रहा था और कैरी गांव निवासी ओमप्रकाश (22) ओरन कस्बे की ओर से आ रहा था कि कोर्रही गांव की नहर के निकट तेज रफ्तार से आ जा रही दोनों बाइक आपस में टकरा गई। जिससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित