बांदा , नवंबर 2 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को तीन युवकों को गिरफ्तार कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जेल में निरुद्ध अभियुक्तों की अदालतों से जमानत लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशादेही पर 35 फर्जी आधार कार्ड व तमाम फर्जी खतौनियों सहित अन्य दस्तावेज और फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले एक कंपलीट कंप्यूटर प्रिंटर तथा निर्माण सामग्री बरामद की।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने आज शाम बताया कि हाल में तिंदवारी थाना क्षेत्र के निवासी राम सिंह ने पुलिस को सूचित किया कि उसके नाम का फर्जी कार्ड ,फर्जी खसरा ,खतौनी, फर्जी फोटो आदि लगाकर कुछ फर्जी लोगों द्वारा एक एनडीपीएस के आरोपी की जमानत अदालत से कूट रचित तरीका अपना कर कराई गई है।
सूचना को तत्काल संज्ञान में लेकर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की विस्तृत जांच की। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आज मवई गांव तिराहा के पास से कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के करहिया निवासी हरिशंकर व तिंदवारी थाना क्षेत्र के जसईपुर गांव निवासी हेमंत को बांदा नगर के संकट मोचन मंदिर के निकट से और तिंदवारी थाना क्षेत्र के पिपरगांव गांव निवासी बलबीर को तेरही माफी मोड़ के निकट से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशा देही पर पुलिस ने बड़ी संख्या में फर्जी खतौनी व दस्तावेज , 35 फर्जी आधार कार्ड और एक प्रिंटर सहित कंप्लीट कंप्यूटर और फर्जी दस्तावेज तैयार करने की सामग्री भी बरामद की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित