बांदा , दिसंबर 6 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने लगभग एक हजार मुकदमों में निरुद्ध आरोपियों की विभिन्न न्यायालयों में फर्जी प्रपत्रों के आधार पर फर्जी जमानत लेने के आरोपी गिरोह सरगना को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक पेशेवर फर्जी जमानतदारों के गिरोह का भंडाफोड़ किया।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर न्यायालय में अपराधियों की जमानत लेने की सूचना पर जिले में एक दर्जन मुकदमे दर्ज किए गए। और ऑपरेशन शिकंजा के तहत फर्जी जमानतदारों के सत्यापन का अभियान शुरू किया गया और इसी क्रम में आज बांदा नगर के इंदिरा नगर से तिंदवारी थाना क्षेत्र के भिड़ौरा गांव निवासी शिव स्वरूप सिंह उर्फ मास्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित