बांदा , अगस्त 16 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा क्षेत्र में पुलिस ने एक वाहन से 167 किलोग्राम पटाखा और पटाखा निर्माण विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा ने प्रवीण कुमार ने गुरुवार शाम बताया कि विशेष अभियान के तहत अवैध पटाखा निर्माण, संग्रहण व बिक्री की सूचना स्थानीय स्तर पर संकलित की जा रही थी कि आज अचानक एक बिना नंबर प्लेट की बोलेरो में अवैध पटाखा ले जाने की सूचना मिली। सूचना के अनुसार मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस ने अतर्रा कस्बे में बबेरू बस स्टैंड के निकट एक बोलेरो की चेकिंग की। जिसमें बड़े-बड़े गत्तों में 167 किलोग्राम अवैध पटाखे व निर्माण सामग्री बरामद की गई। मौके पर बिसंडा थाना क्षेत्र के मोहल्ला लख्मी नगर कस्बा निवासी आरोपी जगदीश को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार पटाखे की यह खेप मध्य प्रदेश के सतना नगर से लाई गई थी और बरामद हुए इन अवैध पटाखों को बांदा जिले में बिक्री की योजना थी। पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया। मौके पर फील्ड यूनिट व बम डिस्पोजल टीम द्वारा बारूद के नमूने लेकर आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित