बांदा , अक्टूबर 1 -- उत्तर प्रदेश के बांदा नगर में बुधवार अपराह्न 600 देवी प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिये लगभग दो किमी लंबी झांकियां निकाली गई। जिसमें जय घोष के नारों से संपूर्ण नगर देवीमय हो गया।

विसर्जन यात्रा में गाजे बजे व पटाखों की गूंज के मध्य जय घोष के नारों के साथ नृत्य करते युवकों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

देवी विसर्जन यात्रा देखने के लिये बांदा जिला व सीमावर्ती मध्य प्रदेश के पन्ना, छतरपुर और सतना जिले के हजारों नागरिक निर्धारित प्रमुख मार्गों के दोनों किनारों और छतों पर बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

नगर भ्रमण के दौरान झांकियां में फूल और लड्डू बरसाए गए। साथ ही जगह जगह मूर्तियों को रोक रोक कर विधिवत पूजा अर्चना की गई। समाज सेवी संस्थाओं , व्यापारियों, राजनीतिज्ञों व आस्थावान लोगों ने व्यक्तिगत रूप से अनेकों स्थानों में पेयजल व जलपान और भंडारे की व्यवस्था कर जुलूस का स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित