बांदा , दिसंबर 1 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की कोतवाली नगर पुलिस ने सोमवार को फाइनेंस कंपनी बनाकर लाखों रूपयों की ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर प्रदेश की 10 जिलों में हुई ठगी की घटनाओं का भंडाफोड़ किया।
इस गिरोह के गिरफ्तार होने से पुलिस ने कौशांबी के मंझनपुर, रायबरेली के लालगंज, व हरदोई, बहराइच, गोंडा, फतेहपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर और बांदा जिलों में गिरोह द्वारा फाइनेंस कंपनी बनाकर की गई लाखों रुपए की ठगी की घटनाओं का पर्दाफाश करने का दावा किया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि श्रीराम निधि फाइनेंस समूह के नाम से नगर में आरटीओ ऑफिस के पास एक फर्जी कार्यालय अभी हाल में स्थापित किया गया था। फर्जी कंपनी बनाकर स्थापित कार्यालय के माध्यम से 70 हजार रुपए का कर्ज देने के एवज में कंपनी से जुड़ने हेल्थ /दुर्घटना बीमा के नाम से 3500 रुपये प्रति लाभार्थी के हिसाब से जमा कराये गए थे। दर्जनों नागरिकों द्वारा 3500 रुपये जमा करने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित