बांदा , दिसंबर 4 -- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में मोरंग लेने जा रहे ट्रक पर फायरिंग करने और चालक पर जान लेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को देर रात्रि लगभग 2:00 बजे कुशीनगर जिले के भगवानपुर गांव निवासी 35 वर्षीय वासदेव ट्रक लेकर मोरंग भरने खदान जा रहा था कि सिंधन कला गांव के निकट कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रक पर फायरिंग की। आगे खड़े होकर ट्रक को रोक लिया और चालक पर जानलेवा हमला किया। चालक ने मौके से भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित